Advertisements




मां सरस्वती की आराधना में लीन हुए अधिवक्ता

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन के शहीद भगत सिंह हॉल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर युवा अधिवक्ता मंच के सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने ज्ञान, बुद्धि एवं न्याय के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रार्थना की।
पूजन कार्यक्रम में जय सिंह, एकान्त गोस्वामी, गुंजन कुमार, चितरंजन सिंह, जयदेव बनर्जी, अरुण महतो, धर्मेंद्र बरनवाल, रवि सिन्हा, श्रुति कुमारी, मीनारीमा, विनीता पांडे, राखी प्रसाद, अंजना जैसवाल, आंचल शर्मा, शिल्पी भारती सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धापूर्वक पूजा में भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने माँ सरस्वती से न्याय, शिक्षा, सद्बुद्धि एवं सामाजिक सद्भावना के प्रसार की कामना की।



