
मां की डांट से आहत छात्रा ने दी जान
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के एक गांव से हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मां की डांट से आहत होकर
जान दे दी । घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां ने बेटी को उसके व्यवहार को लेकर डांटा, जिससे वह आहत और नाराज हो गई। किशोरी गुस्से में अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो परिजनों को चिंता हुई। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि किशोरी ने फांसी लगा ली है।
घटना की जानकारी मिलते ही भरकट्टा ओपी के एएसआई आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की हर बिंदु से जांच कर रही है। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी और परिवार में बेहद प्रिय थी। मां के अनुसार, उन्होंने केवल बेटी को सुधारने की नसीहत दी थी, लेकिन बेटी ने इसे दिल पर ले लिया और यह अति आत्मघाती कदम उठा लिया।
महत्वपूर्ण संदेश
किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। जीवन में परेशानियाँ आती हैं, लेकिन हर समस्या का हल होता है। माता-पिता की डांट अक्सर बच्चों के भले के लिए होती है। यदि कभी मन व्यथित हो तो परिवार, शिक्षक, या काउंसलर से खुलकर बात करें।
👉 अगर आप या आपके किसी परिचित को मानसिक तनाव या अवसाद की समस्या हो, तो तुरंत किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें या हेल्पलाइन की सहायता लें। जीवन अनमोल है।