
मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम: डा. समीक्षा संथालिया,
रोटरी गिरिडीह ग्रेटर की ओर से किट का वितरण
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा मातृत्व सेवा सदन चैताडीह में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एम्स देवीपुर, देवघर की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा संथालिया के द्वारा नवजात शिशु की देखभाल किस तरह से किया जाय और स्तनपान के बारे में विस्तार से महिलाओं को जानकारी दी गई।
डाक्टर समीक्षा ने बताया की माँ का दूध नवजात शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है और शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर ही स्तनपान शुरु कर देना चाहिए।
क्लब के द्वारा नवजात शिशु एवं प्रसूति महिलाओ की देखभाल के लिए किट का वितरण किया गया।
अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, रवि गाडिया, कोषाध्यक्ष दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजन कुमार, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, निक्की गाडिया, रितु संथालिया, मनीषा छापरिया आदि की उपस्थिति रही और कार्यक्रम को सफल कार्यान्वयन में सभी सदस्यों का सहयोग मिला।