मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे विधायक राज

Advertisements

मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे विधायक राज
डीजे न्यूज, धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को सार्वजनिक पूजा समिति मंडल बस्ती धैया, श्री श्री पूजा समिति सरायढेला ,श्री दुर्गा पूजा महोत्सव हनुमानगढ़ी बनियाहीर झरिया, श्री श्री मां मंगल चंडी सेवा समिति टैक्सी स्टैंड झरिया ,श्री श्री वीर भीम दल झरिया एवं धनबाद के कई पूजा पंडाल में  घूम-घूम कर मां दुर्गा के दर्शन किया।  उन्होंने मां दुर्गा से संपूर्ण जनमानस को शक्ति ,शांति और समृद्धि के आशीर्वाद की मंगल कामना की।
विधायक ने सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्री श्री दुर्गा पूजा समिति यंग स्टार क्लब पुराना स्टेशन धनबाद परिसर में साफ सफाई कार्य किया। उन्होंने पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा इकट्ठा कर कूड़ादन में डाला।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top