


मां-बेटे के शव का हुआ अंतिम संस्कार
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंटा स्थित चरकी डूंगरी टोला में शनिवार की रात महिला नेमो गोराय एवं 32 वर्षीय उनका पुत्र कालीपद गोराय का शव पुलिस ने बंद घर से बरामद किया था। रविवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया था।
मृतकों के परिवार में वही दोनों सदस्य थे। उनके परिवार में और कोई नहींं था। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने वाला कोई नहीं था। पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी एवं झामुमो के युवा नेता जग्गू महतो की पहल पर सोमवार को मृतक के एक रिश्तेदार कोलाकुसमा निवासी महादेव गोराय को लाया गया। शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल के शीतगृह में रखे गए दोनों के शव को बलियापुर पुलिस की मौजूदगी में रिसीव करवाया गया। उसके बाद गोपीनाथडीह स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
