



मामा के श्राद्ध से लौट रहे युवक की वाहन की चपेट में आने से मौत

वाहन की नहीं हो सकी पहचान, मुआवजा की मांग तेज
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जितकुंडी गांव के 22 वर्षीय अनिल साव की मौत हो गई। हादसा केंदुवा के पास उस समय हुआ जब अनिल अपने मामा के श्राद्ध से बाइक से घर लौट रहा था। अचानक सामने से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक पप्पू घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। माता-पिता बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोते रहे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। ग्रामीणों की सहायता से देर शाम अंतिम संस्कार संपन्न किया गया। परिजनों के अनुसार अनिल ही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। छोटा भाई अर्धविक्षिप्त है और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल का पूरा दायित्व अनिल पर था। पिता बिलखते हुए बार-बार कह रहे थेअब घर कैसे चलेगा, कौन सहारा बनेगा?
समाजसेवी व युवा नेता अजय रंजन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल की मौत के बाद उसके परिवार पर भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके। अनिल की असमय मौत से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
