मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव  

Advertisements

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद:

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चाण्डिल-नीमडीह रेलखंड के मध्य मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण।

10 अगस्त को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18115/18116 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 21893 टाटा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 21896 पटना- टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।

10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा।

10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा।

10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू का आंशिक समापन मुरी स्टेशन पर किया जायेगा।

10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68085 टाटा- बरकाकाना मेमू का आंशिक प्रारंभ मुरी स्टेशन से किया जायेगा।‌

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top