Advertisements




माली प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कृषि विज्ञान केंद्र में जिला उद्यान पदाधिकारी की ओर से 25 दिवसीय माली प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरवार को हुआ। यह कार्यक्रम अगले 7 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में 9 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्यानिकी क्षेत्र में संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर आदर्श कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ नंदन कुमारी, देव प्रकाश शुक्ला, संजय कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव आदि थे।
