Advertisements




माले नेता के आवास पहुंचे पूर्व विधायक आनंद महतो

डीजे न्यूज, धनबाद: भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो शनिवार को पार्टी नेता राणा चट्टराज के आवास पहुंचे। पूर्व विधायक ने आसन्न नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान वार्ड संख्या 30 के निवर्तमान पार्षद निर्मला देवी ने पूर्व विधायक से निगम चुनाव में जीत के लिए सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व विधायक सहित अन्य ने सीझानो पर्व (बासि भात) ग्रहण किया। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता बलराम महतो, दिनेश महतो, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश महतो, भीम महतो उपस्थित थे।



