Advertisements




माकपा राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक कल से जामताड़ा में

डीजे न्यूज, रांची: माकपा राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक 9 – 10 जनवरी को जामताड़ा में होगी। बैठक में पार्टी के दो पोलिट ब्यूरो सदस्य तपन सेन और डा.रामचंद्र डोम दिशानिर्देश के लिए उपस्थित रहेंगे।
बैठक में पिछली राज्य कमिटी के बाद से हुए राजनीतिक घटना, विकास पर चर्चा की जाएगी। बैठक में आगामी निकाय निर्वाचन, राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित पेसा नियमावली, झारखंड में हाथियों का बढ़ता आतंक और भाजपा द्वारा राज्य में चलाए जा रहे नकारात्मक एजेंडे को बेनकाब किए जाने की कार्ययोजना तय की जाएगी। यह जानकारी राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी है।



