























































माकपा राज्य कमेटी की दो दिनी बैठक संपन्न

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल 12 फरवरी को
डीजे न्यूज, रांची: माकपा राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक में जनता के जन मुद्दों और केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा मनरेगा कानून को खत्म करने, श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड लागू करने, बीमा उद्योग में एक सौ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने, कृषि विरोधी बीज विधेयक लाने तथा कुख्यात बिजली अधिनियम संशोधन कानून की घोषणा करने के खिलाफ सघन अभियान शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। अभियान का शुभारंभ आगामी 12 फरवरी को मजदूरों द्वारा देशव्यापी हड़ताल और किसानों द्वारा संपूर्ण ग्रामीण बंद कर किया जाएगा। इसकी घोषणा पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने की।
बैठक में विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में साठ प्रतिशत बढोत्तरी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए राज्य सरकार से मांग की गई की वह तत्काल हस्तक्षेप कर इस प्रस्ताव को वापस लिए जाने की पहल करे। बैठक में पार्टी की इस मांग पर पुन:जोर दिया गया की स्थानीय नगर निकाय जैसे नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत का चुनाव दलगत आधार पर यानि राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर किए जाने का निर्णय लिया जाए।
माकपा ने मनरेगा को समाप्त किए जाने के खिलाफ पूरे राज्य में पदयात्रा निकाल कर 5 लाख गरीब ग्रामीण जनता से संपर्क कर भाजपा की इस गरीब विरोधी साजिश को उजागर किए जाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी और उसके सभी जनसंगठनो के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में घर – घर जाकर एनडीए सरकार द्वारा मनरेगा खत्म किए जाने से बढ़ने वाले रोजगार संकट पर जनता को बतायेंगें।
राज्य कमिटी की बैठक में संताल परगना, कोल्हान, उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल के 24 जिला कमिटियों में से 21 जिलों की भागीदारी हुई।



