



मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
इप्टा द्वारा नुनुडीह नवजीवन एकाडमी में सम्मान समारोह आयोजित
डीजे न्यूज, तिसरा(झरिया) : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था (इप्टा) द्वारा रविवार को नुनुडीह नवजीवन एकाडमी में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को सम्मान देना रहा।
समारोह में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं खुशबू कुमारी, रामजीत कुमार, भूमि कुमारी, अभिषेक कुमार महतो, साक्षी पांडे, रानी कुमारी, शुभम कुमार, गौतम कुमार, तनु कुमारी, कशिश कुमारी और नेहा कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने संस्थान और क्षेत्र का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में नवजीवन एकाडमी के निदेशक मिथलेश दास, इप्टा के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी, डॉ. बी.एल. कर्ण, प्रदेश अध्यक्ष वकील कुमार, बोकारो जिला सचिव लाल बाबू अंसारी तथा शिक्षक मो. शाहीद अंसारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सम्मानित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ न केवल परिवार बल्कि समाज और संस्थान को भी गौरवान्वित करती हैं। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में छात्रों और अभिभावकों में खुशी एवं उत्साह का वातावरण देखा गया।

