मैट्रिक तथा इंटर 2026 परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक बोर्ड परीक्षा के परिणाम में धनबाद जिला को शीर्ष स्थान पर लाना हमारा लक्ष्य :उपायुक्त

Advertisements

मैट्रिक तथा इंटर 2026 परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

बोर्ड परीक्षा के परिणाम में धनबाद जिला को शीर्ष स्थान पर लाना हमारा लक्ष्य :उपायुक्त

 

डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय स्थित सभागार में धनबाद जिला में मैट्रिक तथा इंटर 2026 की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।  अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।
बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, प्री-बोर्ड की स्थिति एवं विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में कक्षा 10, तथा 12 के विद्यार्थियों के दिसंबर तथा समीक्षोपरांत जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों से विचार विमर्श लिया गया।

उपायुक्त ने 15 दिसंबर से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने प्रतिदिन कक्षा 9, 10, 11 तथा 12 के बच्चों को एक प्रश्न उत्तर का रिवीजन कराने का निर्देश दिया। साथ हीं बच्चों की प्री बोर्ड में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु स्पेशल पीटीएम कर पैरेंट्स तथा बच्चों को जागरूक करें। जो बच्चे विद्यालय नहीं आते उनके परिजनों को कॉल कर समझाए साथ ही प्री बोर्ड की शेड्यूल व्हाट्सएप करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस बार बोर्ड परिणाम में धनबाद जिला को शीर्ष स्थान पर लाना हमारा सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को प्रतिबद्धता, अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षण का वातावरण तैयार करना होगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक छात्र की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, प्री-बोर्ड के परिणाम का सूक्ष्म विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन और विद्यालय—दोनों मिलकर यदि लक्ष्य आधारित रणनीति बनाएं, तो धनबाद जिला शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों से अपेक्षा की कि वे सकारात्मक शैक्षणिक माहौल तैयार करते हुए छात्रों को निरंतर प्रेरित करें और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top