मैट्रिक पेपर लीक को लेकर कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में कसी जांच की कमान, कई अधिकारियों पर शिकंजा संभव

Advertisements

मैट्रिक पेपर लीक को लेकर कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में कसी जांच की कमान, कई अधिकारियों पर शिकंजा संभव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच में कोडरमा पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंचे और गिरिडीह एसआईटी के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।

बैठक में स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था, जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका और संभावित चूक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि प्रश्न पत्र की हेरफेर कहां और कैसे हुई, और इसमें किन लोगों की लापरवाही सामने आती है।

इन बिंदुओं पर होगी विस्तृत जांच

प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था : स्ट्रांग रूम में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका की पड़ताल।

लापरवाही की कड़ी: टोटो (ई-रिक्शा) मंगाने की जरूरत क्यों पड़ी और उस समय की परिस्थितियां क्या थीं?

प्रश्न पत्र हैंडलिंग प्रक्रिया : तिसरी बीडीओ द्वारा प्रश्न पत्र के बंडल लेने के बाद अनियमितता क्यों नहीं पकड़ी गई?

बिजली कटौती का समय: बिजली गुल होने की घटना और उसका प्रश्न पत्र लीक से संबंध।

इन अधिकारियों से होगी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, कोडरमा पुलिस जल्द ही निम्नलिखित अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ करेगी :

कोषागार पदाधिकारी

तिसरी बीडीओ

अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय के तत्कालीन केंद्राधीक्षक

स्ट्रांग रूम प्रभारी

स्ट्रांग रूम में तैनात 10 शिक्षक

सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान

जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

कोडरमा पुलिस की जांच में तेजी आने के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मैट्रिक पेपर लीक कांड ने न केवल परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top