
मैट्रिक की रद्द हुई परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित, हिंदी की सात और विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को होगी।
डीजे न्यूज, रांची :
झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में रद्द की गई हिंदी (कोर्स A और B) एवं विज्ञान विषय की परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा कर दी है। हिंदी ए और हिंदी बी की रद परीक्षा अब सात मार्च को और विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को प्रथम पाली में होगी। परिषद् ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय प्रधानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया है।
नई परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:
प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम:
माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षा 10 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक संबंधित विद्यालयों द्वारा आयोजित की जाएगी।
इंटरमीडिएट परीक्षा (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) के लिए प्रायोगिक परीक्षा 10 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन अंक संधारण का निर्देश:
झारखंड अधिविद्य परिषद् ने निर्देश दिया है कि माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का ऑनलाइन संधारण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से निम्नलिखित तिथियों में किया जाएगा:
माध्यमिक परीक्षा: 11 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक
इंटरमीडिएट परीक्षा: 11 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक
शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी
परिषद ने स्पष्ट किया है कि शेष विषयों की परीक्षा पूर्व में जारी विज्ञप्ति संख्या 48/2024 और 07/2025 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।