



मैट्रिक परीक्षा को लेकर शिक्षक-अभिभावकों की बैठक

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमारडीह में शिक्षक व अभिभावकों की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में आगामी मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों से अभिभावकों को अवगत कराया गया। प्रधानाध्यापिका रेखा साहू ने छात्र छात्राओं की उत्कृष्ट रिजल्ट हेतु अभिभावकों से सहयोग की आग्रह की। उन्होंने प्रतिदिन बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बच्चे अपना समय मोबाइल पर बर्बाद ना करें । विद्यालय में प्रोजेक्टर के द्वारा पिछले 5 वर्षों के बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र पर निरंतर अभ्यास कराया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजे।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामकुनू प्रसाद, राम रोहिदास , सोष्टी दत्ता , प्रदीप सर ,महेश गोप, हैदर अंसारी के अलावा दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।
