Advertisements

मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्र बाइक से गिरकर घायल, अस्पताल में भर्ती
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
हरलाडीह ओपी क्षेत्र के मोना टांड के पास शनिवार को बाइक से गिरकर दो छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया कि शिवम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार हरलाडीह से मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों छात्र घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की स्थिति स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यक जांच की जा रही है।