मैट्रिक–इंटर परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

Advertisements

मैट्रिक–इंटर परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

परीक्षा संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : रामनिवास यादव 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परीक्षा का शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा दिनांक 03 फरवरी से 17 फरवरी तक प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 03 फरवरी से 23 फरवरी तक द्वितीय पाली में 2:00 बजे से 5:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी प्रखंडों को परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने, संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने तथा कदाचार की किसी भी आशंका पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top