

























































मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा निष्पक्ष कराएं : उपायुक्त रामनिवास यादव

परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण, समयबद्ध प्रश्नपत्र वितरण, उत्तरपुस्तिका संग्रहण एवं परीक्षार्थियों की सुविधा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षा निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों/मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी तथा परीक्षार्थियों की गहन जांच सुनिश्चित की जाएगी। प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। मैट्रिक परीक्षा सुबह 9:45 से अपराह्न 1 बजे तक और इंटर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा अपराह्न 2 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी समेत संबंधित अधिकारी और सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।



