मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं मंगलवार से, प्रशासन ने कसी कमर

Advertisements

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं मंगलवार से, प्रशासन ने कसी कमर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सुचारू, सुरक्षित और कदाचार मुक्त रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

11 फरवरी से 3 मार्च तक होगी परीक्षा

 

झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

 

मैट्रिक परीक्षा: पहली पाली – सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक

 

इंटर परीक्षा: दूसरी पाली – दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त निगरानी

 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा में धांधली और कदाचार रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष जोर

 

प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की है। उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षार्थियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

नकल पर कड़ी कार्रवाई होगी

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कदाचार, नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे ईमानदारी से परीक्षा दें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top