मैथिली विकास मंच की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ. पीएन झा बने अध्यक्ष व डॉ. पीताम्बर झा सचिव 

Advertisements

मैथिली विकास मंच की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ. पीएन झा बने अध्यक्ष व डॉ. पीताम्बर झा सचिव 

10 मार्च को होली मिलन समारोह व 12 अप्रैल को विद्यापति समारोह आयोजित करने का निर्णय 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मैथिली विकास मंच की वार्षिक आम बैठक डॉ. पी. एन. झा के आवास पर सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसमें डॉ. पी. एन. झा को अध्यक्ष, अजय कुमार चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. पीतांबर झा को सचिव और दिनेश लाल दास को कोषाध्यक्ष चुना गया।

 

बैठक में मंच के आगामी कार्यक्रमों की तिथियों की भी घोषणा की गई। निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह 10 मार्च को होटल संगम गार्डन में आयोजित होगा। वहीं, मंच का वार्षिक कार्यक्रम विद्यापति समारोह 12 अप्रैल को श्रम कल्याण केंद्र, अर्गाघाट में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देशभर से मैथिली कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। बैठक में मंच के 35 सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नई कार्यकारिणी को तन, मन, धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के समापन के बाद डॉ. पी. एन. झा एवं डॉ. रेखा झा ने सभी सदस्यों को स्वादिष्ट भोजन कराया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top