
मैनुअल ट्रक लोडिंग के लिए बस्ताकोला में ट्रांसपोर्टिंग ठप
डीजे न्यूज, धनसार(धनबाद) : बस्ताकोला कोलडंप में डीओ मैनुअल ट्रक लोडिंग शुरू करने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने, प्रदूषण पर रोक लगाने और विक्ट्री कोलियरी से श्रीरामनगर तक पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर एटक के बैनर तले स्थानीय लोगों ने बुधवार को ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इस धरने के कारण कोलडंप से बीएनआर कुस्तौर और बोरागढ़ साइडिंग तक होने वाले ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप हो गया। इसके अलावा, ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप होने से बीएनआर और बोरागढ़ साइडिंग से होने वाले डिस्पैच कार्य भी प्रभावित होने लगा है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एटक के बस्ताकोला क्षेत्रीय सचिव संतोष यादव ने कहा कि बस्ताकोला कोलडंप में मैनुअल ट्रक लोडिंग कार्य होता था, लेकिन डीओ आफर नहीं भेजने के कारण यहां मैनुअल लोडिंग कार्य ठप हो गया। इसके परिणामस्वरूप, सैकड़ों गरीब असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। संतोष यादव ने आगे कहा कि विक्ट्री कोलियरी में हजारों गैलन पीटवाटर पानी व्यर्थ बहा दिया जाता है। इस पानी को पाइपलाइन के जरिए श्रीरामनगर तक लाया जाए। इसके अलावा, स्थानीय लोगों को आउटसोर्सिंग और ट्रांसपोर्टिंग कार्य में रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में विकास मुखर्जी, रामाशीष यादव, आर एस उपाध्याय, राज यादव, प्रेम आलोक, पिंकु सिंह, पवन यादव, विकास ठाकुर, राहुल चौहान, बब्लू पासवान, संजू देवी, ममता देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।