माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी के गठन को लेकर स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक

Advertisements

माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी के गठन को लेकर स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद: माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी के गठन को लेकर शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी के गठन से पूर्व कमेटी के सदस्यों के चयन के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोलियरी डिवीजन चासनाला, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड के झरिया कोलियरी डिविजन सहित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया।

इसमें कोयला खानों के लिए खनन के बाद कोलियरी को बंद करने की प्रक्रियाओं, सामुदायिक विकास, कौशल विकास, आजीविका, रोजगार सृजन आदि को बढ़ावा देने के लिए तथा इस संबंध में सुझाव देने के लिए माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाना है। समिति के सदस्यों का चयन करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार विमर्श किया गया।

जिसमें स्थायी विचारों, परामर्शों और सहयोगात्मक निर्णय लेने के लिए मिलकर योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए समय-समय पर बैठकें और ओपन फोरम आयोजित करने, ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने जो स्थानीय कौशल और संसाधनों का निर्माण करें, जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम या वैकल्पिक आजीविका परियोजनाएं ताकि खनन के बाद समुदाय को सफलतापूर्वक बदलाव में मदद मिल सके।

साथ ही परियोजना और सार्वजनिक स्थानों के संचालन और रखरखाव में स्थानीय समुदायों और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने, वृक्षारोपण की सबसे उपयुक्त प्रजातियों और जियो-टूरिज्म को बढ़ावा देकर स्थायी पर्यटन से परियोजना क्षेत्र को हरा-भरा बनाने, वैकल्पिक आर्थिक संसाधन उत्पन्न करने, समुदाय-संचालित पहलों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने सहित अन्य विषयों पर स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि माइंस क्लोजर एडवाइजरी कमेटी का गठन संबंधित जिलों के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव, प्रतिष्ठित एनजीओ के प्रतिनिधि (उपायुक्त से सलाह करके), सहायक कंपनी के नोडल अधिकारी (माइन क्लोजर), उस खदान के प्रोजेक्ट अधिकारी/एजेंट/सब एरिया मैनेजर, सेवानिवृत्त वन अधिकारी इसके सदस्य रहेंगे।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त  सन्नी राज, वन प्रमंडल पदाधिकारी  विकास पालीवाल, जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला योजना पदाधिकारी, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के कुसुंडा, गोविंदपुर एवं पूर्वी झरिया (ईजे) के महाप्रबंधक, सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला के मुख्य महाप्रबंधक, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुगमा के महाप्रबंधक, टाटा स्टील लिमिटेड के झरिया कोलियरी डिविजन के महाप्रबंधक मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top