मैं हूं धनबाद’ समूह ने स्थापना दिवस पर चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Advertisements

मैं हूं धनबाद’ समूह ने स्थापना दिवस पर चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : सामाजिक संस्था ‘मैं हूं धनबाद’ समूह ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को साहिबगंज मोड़, गोविंदपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप (स्टिकर) लगाए गए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात सुरक्षा को बढ़ावा मिले।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने की। उन्होंने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि ‘मैं हूं धनबाद’ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

 

सड़क हादसों की रोकथाम में जागरूकता आवश्यक: रोड सेफ्टी एक्सपर्ट

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोड सेफ्टी एक्सपर्ट स्वतंत्र कुमार ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या हैं। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ

अभियान का समापन मातृत्व संघ धनबाद शाखा की अध्यक्ष कल्पना झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया और सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की।

 

इनकी रही अहम भागीदारी

इस अवसर पर मो. सलाउद्दीन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, नवाब अंसारी, जमशेद अंसारी, मन्नान अंसारी, शमशेर रजा, पप्पू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

संस्था ने भविष्य में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top