
माघी पूर्णिमा पर गंगापुर लिलोरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगापुर स्थित लिलोरी मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।
कोयलांचल के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने आस्था और श्रद्धा के साथ मां लिलोरी, बजरंगबली और शनिदेव की पूजा-अर्चना की।
विधि-विधान से हुआ पूजन, भंडारे का हुआ आयोजन
मंदिर परिसर में आचार्य वासुदेव तिवारी, मंतोष तिवारी, विनोद तिवारी और रविकांत तिवारी ने श्रद्धालुओं को विधि-विधान से पूजा कराई। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने सहयोग किया।
महाप्रसाद वितरण में जुटे श्रद्धालु
सबसे पहले मां लिलोरी को खिचड़ी भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और मंदिर में उमड़ी भीड़ ने धार्मिक माहौल को और पवित्र बना दिया।