MACP लागू करने की माँग को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, सेमिनार में आने का दिया निमंत्रण

Advertisements

MACP लागू करने की माँग को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, सेमिनार में आने का दिया निमंत्रण

डीजे न्यूज, जमशेदपुर :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को वरीय शिक्षक नेता सुनील जी के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री से उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षकों को Modified Assured Career Progression (MACP) योजना का लाभ देने की माँग करते हुए एक मांग पत्र सौंपा। साथ ही मंत्री को यह भी याद दिलाया गया कि पूर्व में कई बार उन्होंने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया है, किन्तु अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

संघ ने MACP से संबंधित संचिका का निर्माण कर शीघ्र उसे गतिमान करने की माँग की। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने आगामी अगस्त 2025 में घाटशिला में आयोजित जिला स्तरीय सेमिनार में मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top