


मृतक मछुआरे के परिजनों को श्रम विभाग की ओर से मथुरा ने दिए 50 हजार का चेक 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड के लोधरिया निवासी प्रवासी मजदूर जगरनाथ बाउरी के महाराष्ट्र में कार्य करने के दौरान असामयिक निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। उनके निधन की खबर को अत्यंत दुःखद बताते हुए लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इस दुखद घटना के बाद शनिवार को टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान श्रम विभाग की ओर से 50 हजार रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में उन्हें सौंपा। इस दौरान परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
