

मृत ट्रक चालक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को ले धरना,
विधायक चंद्रदेव पहुंचे धरनास्थल,
बलियापुर के जयराम हार्ड कोक भट्ठा का मामला,
करंट की चपेट में आने से ट्रक चालक निताई की हुई थी मौत, धरना जारी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघियाटांड़ के पास स्थित जयराम हार्डकोक भट्ठा परिसर में शुक्रवार की देर शाम करंट लगने से हुई ट्रक चालक निताई कुंभकार की मौत के मामले में मृतक के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है। वे लोग मुआवजा की मांग को लेकर रात से भट्ठा के द्वार के समक्ष धरना पर बैठे हैं। घटना के दूसरे दिन शनिवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, मुखिया गणेश महतो समेत काफी संख्या में बलियापुर के ग्रामीण धरनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से मृतक के दादा फनी भूषण कुंभकार, पिता अर्जुन कुंभकार समेत बागसुमा के ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं।
घटना के बाद से ही बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी भी वहां तैनात हैं।
लोगों का कहना है कि पूर्व में बलियापुर क्षेत्र में इस तरह की घटी घटनाओं के दौरान पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजा के मुताबिक इस घटना में भी मिलना चाहिए। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार भट्ठा के अंदर जाकर कार्य कर रहे मजदूरों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक भट्ठा प्रबंधन की ओर से मुआवजा को लेकर किसी प्रकार की सकारात्मक बातचीत नहीं की है।सुबह कई घंटे तक भट्ठा मालिक मदन सिंह का मोबाइल स्विच ऑफ बताया। उनका पक्ष लेने के लिए जब भट्ठा मालिक से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मृतक उनके भट्ठा का कोई मजदूर नहीं था। बावजूद सहानुभूति के तौर पर मदद का भरोसा दिया।
गोविंदपुर के बागसुमा निवासी मृतक निताई के परिवार में पत्नी जोशना देवी, 4 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी एवं 2 वर्षीय पुत्र रामू समेत उनके पिता, दादा एवं अन्य परिजन हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मालूम हो कि एलपी ट्रेक में कोयला लोड होने के बाद चालक निताई लेवलिंग व तिरपाल बांधने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा था। इसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
