मृत बीसीसीएल कर्मी के आश्रित को मिला प्रोविजनल नियोजन पत्र

Advertisements

मृत बीसीसीएल कर्मी के आश्रित को मिला प्रोविजनल नियोजन पत्र

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र के एबीओसीपी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय अंतु कुमार नोनियां की मौत रविवार देर रात अशर्फी कैंसर अस्पताल में हो गयी। वह बरोरा का रहने वाला था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एबीओसीपी कार्यालय पहुंचे और नियोजन व मुआवजा की मांग करने लगे।
घंटों बाद जीएम के निर्देश पर पीओ आरके शर्मा ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता में मृतक की पत्नी कुसुम चौहान को प्रोविजनल नियोजन पत्र दिया गया। साथ ही कंपनी प्रावधान के तहत अन्य पावना राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।


26 सितंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक अंतु की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए रीजनल अस्पताल डुमरा में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने  प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अशर्फी केंसर अस्पताल रेफर कर दिया था।
वार्ता में कार्मिक प्रबंधक  प्रशासन पीके झा , कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, सहायक प्रबंधक स्नेहा, युनियन प्रतिनिधियों में भरत महतो, उतम कुमार पांडेय, गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, इंदल यादव, सुरेन्द्र यादव,  गोपाल चंद्र गोप,  संतोष दास, केशव पासवान ,  दिलीप नोनिया, शंकर नोनियां आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top