


मृत आउटसोर्सिंग कर्मियों के आश्रित को 20-20 लाख मुआवजा, दाह संस्कार के लिए 50-50 हजार व नियोजन
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के एकीकृत केशलपुर-वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में संचालित मां आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार को हुई हादसा मामले में मृत आउटसोर्सिंग कर्मियों के आश्रित को बतौर मुआवजा 20-20 लाख रुपये दिए जाएंगे। उक्त निर्णय शनिवार को तेतुलमारी स्थित बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में हुई वार्ता में लिया गया। वार्ता में बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन, संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि तथा आउटसोर्सिंग कर्मी मौजूद थे। वार्ता के दौरान मृत कर्मियों के दाह संस्कार के लिए 50-50 हजार, इंश्योरेंस की राशि तथा मृतकों के आश्रित को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने पर भी सहमति बनी। नियोजन नहीं लेने की स्थिति में प्रति माह वेतन देने का निर्णय लिया गया।
