मॉडल विद्यालय छात्रावास निर्माण में अनियमितता, जांच के लिए पहुंचे एलआरडीसी

Advertisements

मॉडल विद्यालय छात्रावास निर्माण में अनियमितता, जांच के लिए पहुंचे एलआरडीसी

डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड के महेशमरवा स्थित मॉडल विद्यालय में बनाए जा रहे छात्रावास निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर सोमवार को उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर एलआरडीसी खोरीमहुआ जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) और दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में एलआरडीसी एस.के. प्रजापति ने जांच की।

जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत को सही पाते हुए एलआरडीसी ने जेई और संवेदक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण स्थल पर जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाया जाए और निर्माण में उपयोग हो रही ईंट और बालू की गुणवत्ता पर भी नाराजगी जताते हुए इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने की हिदायत दी।

क्या है मामला?

महेशमरवा स्थित मॉडल विद्यालय के लिए 100 बेड वाले छात्रावास का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से देव कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत की थी, जिसके बाद उपायुक्त और एसडीएम खोरीमहुआ से जांच की मांग की गई थी। ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य जैसे-तैसे करवाया जा रहा है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले पर एलआरडीसी ने स्पष्ट किया कि अनियमितता की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों की सख्ती के बाद उम्मीद

जांच टीम की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और अनियमितताओं पर रोक लगेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग हो और दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top