लुगू बुरु राजकीय महोत्सव को लेकर हेमंत से मिले बोकारो उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक

Advertisements

लुगू बुरु राजकीय महोत्सव को लेकर हेमंत से मिले बोकारो उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को उनके आवासीय कार्यालय कांके रोड, रांची में बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने सौजन्य भेंट की।
इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आगामी “लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव-2025” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया। यह महोत्सव 4 एवं 5 नवंबर को टीटीपीएस, ललपनिया (बोकारो) में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आयोजन को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव झारखंड की आदिवासी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जो राज्य की पहचान को सशक्त बनाता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top