Advertisements



लटानी मुखिया ने अपने निजी खर्च से बांटे एक हजार कम्बल, गरीबों को मिली राहत 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लटानी पंचायत के मुखिया मो ऐनुल हक ने बरवाटांड़ स्थित अपने आवास में गरीब और जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर प्राप्त कम्बल वितरण करने के बावजूद भी बहुत से लोगों को कम्बल नहीं मिल पाता है, इसलिए उन्होंने अपने निजी खर्च से 1000 कम्बल बांटे।
इस मौके पर पूर्व मुखिया जहांआरा, मो अनीस सिद्दीकी, शहनवाज, वार्ड सदस्य गुड्डू सिंह, सुबल दास, जीतेन कुमार दास, रीता देवी, श्यामापद दत्ता आदि मौजूद थे।



