
लटानी में धूमधाम से मनाया गया सिद्धो-कान्हू चौक का स्थापना दिवस
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के लटानी में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सड़क मार्ग के किनारे सिद्धो-कान्हू चौक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर सिद्धो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
इस अवसर पर आदिवासी ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक मिहिलाल हेम्ब्रम ने सिद्धो-कान्हू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान और समाज के प्रति योगदान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिद्धो-कान्हू ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर आनंद मुर्मू, शिवचांद हांसदा, राजीव किस्कू, सुरेंद्र बेसरा, हलोदी हांसदा, मखोदी हांसदा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सिद्धो-कान्हू के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।