

लोयाबाद की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): गजलीटांड़ खान हादसे में शहीद हुए कोलकर्मियों की स्मृति में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर एमएससी क्लब लोयाबाद ने कब्जा जमा लिया। शुक्रवार को शहीद कर्मियों की बरसी के दिन शहीद मैदान गजलीटांड़ में खेले ग ए फाइनल मुकाबले में लोयाबाद की टीम ने डिगवाडीह इलेवन को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से दीपक कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल किया।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ट्रॉफी एवं परितोषित वितरण किया। मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार पर दीपक ने कब्जा किया।
मौके पर आयोजन समिति के सच्चिदानंद सिंह, दिनेश उपाध्याय, हुलास यादव, अशोक भुइंयाँ, जयप्रकाश ठाकुर, तरुण पंडित, सुमित सिंह, कुंज सिंह, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद थे। निर्णायक मंडली में प्रदीप नियोगी, हराधन पंडित, सुरेश हरि, प्रेम सरदार एवं मोहम्मद सनाउल्लाह थे।
