Advertisements

लूट में शामिल एक धराया
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) :
बीते साल जून माह में बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघीयाटांड़ के पास बंधन बैंक प्रबंधक सुचंद मंडल के साथ हुई लूट की घटना में शामिल एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शुक्रवार को बलियापुर पुलिस ने कलुबाथान पुलिस के सहयोग से राज अहमद को गिरफ्तार किया। पुलिस उसे अदालत ले ग ई, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मालूम हो कि जून 2024 को बंधन बैंक के मैनेजर सुचंद मंडल के साथ सिंघीयाटांड़ के पास लूटपाट की घटना घटी थी। इस सिलसिले में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही बलियापुर पुलिस कालूबाथान क्षेत्र निवासी राज अहमद को तलाश रही थी।