
लोन दिलाने के नाम पर दंपति से साढ़े तीन लाख की ठगी, तिसरी थाना में मामला दर्ज
डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव निवासी अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी से लोन दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अर्जुन दास ने रविवार को तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
25 लाख रुपये लोन का झांसा देकर की ठगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के पिपरा कोली गांव निवासी मोहन रविदास नामक व्यक्ति ने छह महीने पहले अर्जुन दास के घर आकर उन्हें 25 लाख रुपये और उनकी पत्नी के नाम पर 10 लाख रुपये का लोन दिलाने का प्रलोभन दिया। इसके बदले उसने साढ़े चार लाख रुपये की मांग की।
लोन की जल्द मंजूरी का भरोसा देकर ठग ने अर्जुन दास और उनकी पत्नी से कुछ राशि नकद और कुछ फोन-पे के माध्यम से ले ली। लोन की बड़ी राशि मिलने के लालच में दंपति ने घर में रखी पूरी जमा-पूंजी और कर्ज लेकर मोहन रविदास को पैसे दे दिए।
न लोन मिला, न पैसे वापस हुए
कई महीने बीतने के बावजूद जब लोन की राशि नहीं मिली तो अर्जुन दास ने मोहन रविदास से संपर्क किया। उन्होंने या तो लोन की प्रक्रिया पूरी करने या फिर दिए गए पैसे वापस करने की मांग की। लेकिन मोहन रविदास ने और तीन लाख रुपये की मांग कर दी।
काफी समय तक इंतजार के बाद भी न तो लोन की राशि मिली और न ही ठग ने पैसे लौटाए, तब जाकर दंपति को ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस से न्याय की गुहार
आखिरकार, अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी ने तिसरी थाना पहुंचकर इस ठगी की शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।