लोहरदगा में शिक्षकों के लिए नई सौगात, 30 को मिलेगा प्रोन्नति व सेवानिवृत्ति का सामूहिक सम्मान

Advertisements

लोहरदगा में शिक्षकों के लिए नई सौगात, 30 को मिलेगा प्रोन्नति व सेवानिवृत्ति का सामूहिक सम्मान

अजप्टा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से की मुलाकात, तैयारियों को मिली हरी झंडी

डीजे न्यूज, लोहरदगा : शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए लोहरदगा जिले में 30 अप्रैल को एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। ग्रेड 03 एवं 04 में शिक्षकों की प्रोन्नति और सेवानिवृत्ति के दिन ससम्मान सेवानिवृत्ति लाभ देने की शुरुआत इसी दिन से की जाएगी। इस संबंध में आज अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजप्टा) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की और आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।

पिछले माह मार्च में अजप्टा और जिला शिक्षा अधीक्षक के बीच हुई बैठक में शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर सकारात्मक बातचीत हुई थी, जिनके समाधान के लिए 15 अप्रैल तक की उम्मीद जताई गई थी। हालाँकि वित्तीय वर्ष के समापन और विभागीय व्यस्तताओं के कारण यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब संबंधित कार्य तेजी से प्रगति में है।

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि प्रोन्नति और सेवानिवृत्ति लाभ की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है और 30 अप्रैल को इसे लागू करने की तैयारी है। इस बात की पुष्टि मिलने पर प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से भी भेंट की और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रोन्नति पत्र वितरण व सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। अजप्टा जिलाध्यक्ष मनी उरांव ने बताया कि यह लोहरदगा के शिक्षकों के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत होगी, जिसमें प्रत्येक वर्ष प्रोन्नति पत्र वितरण और प्रत्येक शिक्षक को सेवानिवृत्ति तिथि पर सम्मानजनक विदाई देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, बैजनाथ प्रजापति, शंभु शर्मा, विनोद सिंह, नरेश दसौंधी, अजय भगत समेत कई शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम की रूपरेखा और सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अगले सप्ताह एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के सभी शिक्षकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top