लोदना पावर हाउस के पास सड़क धंसी, अफरातफरी के बीच कोलियरी प्रबंधन ने कराई तत्काल भराई

Advertisements

लोदना पावर हाउस के पास सड़क धंसी, अफरातफरी के बीच कोलियरी प्रबंधन ने कराई तत्काल भराई
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : जयरामपुर कोलियरी से लोदना मोड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार को लोदना पावर हाउस के समीप जमीन अचानक धंस गई। सड़क धंसते ही स्थानीय लोगों में अफरा–तफरी मच गई और लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही लोदना कोलियरी प्रबंधन मौके पर पहुंचा तथा मशीन लगाकर धंसे हुए हिस्से की तत्काल भराई कराई।
लोदना कोलियरी प्रबंधक शांतनु सील ने बताया कि इस स्थान पर पूर्व में कोक प्लांट चलता था, जिसका अंडरग्राउंड रास्ता मौजूद था। वही पुराना भूमिगत मार्ग धंसने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिसे अब सुरक्षित रूप से भर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोदना मोड़ से जयरामपुर कोलियरी तक जाने वाला क्षेत्र पूरी तरह से अग्नि-प्रभावित है। इस इलाके में पहले भी कई बार भू-धंसान और गोफ बनने की घटनाएं हो चुकी हैं। आज सड़क धंसते ही लोगों को आशंका हुई कि पुनः गोफ बन गया है, लेकिन प्रबंधन द्वारा स्पष्ट किया गया कि यहां गोफ नहीं बना, बल्कि पुराने कोक प्लांट का अंडरग्राउंड रास्ता धंसा है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल सड़क की भराई पूरी कर दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top