Advertisements

ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय में संशोधन
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
तकनीकी कारणों से 19 म ई से गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है।
गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर 19 म ई से ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 18.15 बजे खुलकर 18.23 बजे प्रतापगंज, 18.50 बजे राघोपुर, 19.05 बजे सरायगढ़, 20.10 बजे थरबिटिया, 21.10 बजे सुपौल सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए 22.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।