

लक्ष्य से पीछे रहना बर्दाश्त नहीं, हर हाल में काम पूरा करें : रामनिवास यादव
मनरेगा, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम सहित तमाम विकास योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम बागवानी सहित कई विकास योजनाओं की प्रगति पर कड़ी नजर डाली।
बैठक में उपायुक्त ने साफ कहा कि लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं होना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाएं समय पर पूरी हों और जनता को सीधा लाभ मिले।
उन्होंने निर्देश दिया कि वर्षों से लंबित मनरेगा योजनाओं को तत्काल पूर्ण कराया जाए, मानव दिवस सृजन बढ़ाया जाए और सभी कार्यों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने पोटो हो खेल मैदान जैसे योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता से काम करने पर जोर दिया। अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित आवास निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किस्त भुगतान में किसी प्रकार की देरी या फेल्योर पेमेंट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में तेजी लाने को भी कहा। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी किसरकार की योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, समन्वयक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
