Advertisements



















































लक्ष्य पर निशाना साध मनाया मकर संक्रांति

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को बांधटांड़, निशितपुर, पलानी, धोखरा, गोपीनाथडीह, जगदीश चालधोवा, पांडेडीह, दाड़दाहा, दूधिया, खरिकाबाद, घोंघाबाद, कुसबेरिया आदि गांव में परंपरागत बेंझा बिंधा (तीर धनुष निशान) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व कार्यक्रम स्थलों पर पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा की गई। तत्पश्चात प्रतिभागियों ने बारी-बारी से लक्ष्य पर तीर चलाया। विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे।




