

























































लकड़का में लगा निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर

विधिक सहायता, अधिवक्ता, लोक अदालत तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की दी जानकारी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में लकड़का पांच नंबर में शनिवार को निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बच्चों एवं महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता, अधिवक्ता, लोक अदालत तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान नशा से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए इसकी रोकथाम के लिए टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। सभी बच्चों को नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही बताया गया कि टोल-फ्री नंबर 15100 के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता, परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इस नंबर पर कॉल कर नागरिक, आपराधिक एवं पारिवारिक मामलों से संबंधित जानकारी ली जा सकती है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैरा-लीगल वालंटियर (PLV) अधिकारी के साथ कतरास थाना से दिवाकर कुमार, बाघमारा थाना से मोनू कुमार यादव, तेतुलमारी थाना से विजय कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।



