लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब गांडेय और बगोदर की टीमों ने जीता

Advertisements

लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब गांडेय और बगोदर की टीमों ने जीता
खेल प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित होती : मुकुल राज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड शिक्षा परियोजना गिरिडीह के तत्वावधान में जिला स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-12 बालक एवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन बुधवार को सर्कस मैदान, गिरिडीह में किया गया। टूर्नामेंट में जिले भर के विभिन्न प्रखंडों की टीमों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में गांडेय प्रखंड की टीम ने गिरिडीह प्रखंड को हराकर विजेता का खिताब जीता, जबकि बेंगाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग में बगोदर की टीम ने धनवार को हराकर विजय हासिल की, जबकि गिरिडीह की टीम तीसरे पायदान पर रही।
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने प्रतीकात्मक रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया। समापन समारोह में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, जिला शिक्षा विभाग एवं जिला फुटबॉल संघ की अहम भूमिका रही। मैदान पर बच्चों का जोश और खेल भावना देखते ही बन रही थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top