Advertisements



लिंक सड़कों की मापी करा अतिक्रमण हटाया जाएगा : नगर आयुक्त 

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय को वार्ता में दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा नेता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने शनिवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा से मुलाकात कर आमजन की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। पांडेय ने बताया कि मुख्य सड़कों से जुड़ी लिंक सड़कें अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। लिंक सड़कों पर लगातार जाम की समस्या से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही लिंक सड़कों की सरकारी मापी कराई जाएगी। मापी के बाद अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को जाम और अतिक्रमण की समस्या से राहत मिल सके।
