

लिंडसे क्लब में विजयादशमी समारोह का आयोजन,
दहेज प्रथा पर हास्य नाटक “उचित शिक्षा” का मंचन
डीजे न्यूज, धनबाद: शनिवार की शाम लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दी एवं तोआ दे के नृत्य द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद संगीत शिल्पी कुमकुम बनर्जी, कुशान सेंनगुप्ता , सुमिता भट्टाचार्य एवं अरुण बनर्जी द्वारा संगीत प्रस्तुत किए ग ए, जिसमें तबला में संगत रिशान सेनगुप्ता एवं वरिष्ठ कलाकार करुणामय बनर्जी ने दिया।
तत्पश्चात लिंडसे क्लब के सदस्य कलाकारों द्वारा एक हास्य नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन सुवर्णा बनर्जी ने किया। संस्था के सचिव शलील विश्वास ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।
क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज मजूमदार ने बताया हम लोगों ने दहेज प्रथा के विरोध में एक हास्य नाटक “उचित शिक्षा” प्रस्तुत किया, जिसमें कलाकार के रूप में मिताली मुखर्जी, सुदीप विश्वास, आशीष भट्टाचार्य, शुभाशीष चौधरी और वह स्वयं ने भूमिका निभाई।
क्लब के सदस्य सुवर्णा बनर्जी ने बताया दुर्गा पूजा के पश्चात हम लोग विजया सम्मेलन का आयोजन करते हैं जिसमें छोटे बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं और हम लोग एक दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हैं।
कार्यक्रम में नृत्य , गीत-संगीत एवं नाटक का आयोजन किया गया जिसके समाप्ति के पश्चात सभी ने विजया सम्मेलन का मुंह मीठा किया।
