लिंडसे क्लब में पोष पार्बन मेला 19 से 21 दिसंबर तक

Advertisements

लिंडसे क्लब में पोष पार्बन मेला 19 से 21 दिसंबर तक

डीजे न्यूज, धनबाद: लिंडसे क्लब में 19 से 21 दिसंबर तक पोष पार्बन मेला का आयोजन किया जाएगा। पोष पार्बन मेला लिंडसे क्लब का एक वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है। इसमें बंगाली समुदाय पोष महीने के आगमन का जश्न मनाता है। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष डा. अमलेंदु सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों को दी। लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोष पार्बन मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर पर्सनल धीरज कुमार उपस्थित रहेंगे।  आगंतुक अतिथि 19 दिसंबर, संध्या 6:00 बजे मेला का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन 20 दिसंबर को कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए बहुत ही रोचक और दर्शनीय  फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन होगा। इसके उपरांत पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट बाउल सिंगर निमाई खेपा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। तीसरे दिन 21 दिसंबर को जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक किया जाएगा जिसका उद्घाटन धनबाद के  सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा  करेंगे। इस मौके पर एसएनएमएमसीएच की रक्त विभाग की मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। संध्या बेला में आर्टिस्ट  मैयनाकर डॉल्बॉल के नेतृत्व में कोलकाता की फॉक बैंड टीम एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किए जाएंगे। क्लब के सेक्रेटरी सलिल विश्वास ने बताया कि अब तक 23 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है जिसमें वेज एंड नॉन वेज समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों की स्टाल लगेगी। सदस्य अरुण कुमार बनर्जी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य धनबाद और आसपास के क्षेत्र में बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देना है और एक साथ मिलकर उत्सव सेलिब्रेट करना है । यह धनबाद के लोगों के लिए बंगाली परंपराओं का अनुभव करने का एक बड़ा और लोकप्रिय कार्यक्रम है जो बंगाली संस्कृति के संगीत- गीत और स्वादिष्ट भोजन से भरा होता है। आगे बताया कि मेले के दौरान क्लब के सोविनियर का विमोचन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास, असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेट्री अरुण कुमार बनर्जी, मिताली बनर्जी, डोली बनर्जी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top