



लगन, ईमानदारी और समर्पण सफलता की कुंजी : मनोज मरांडी

कल्याण गुरुकुल पीरटांड़ में बैच-37 के इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षुओं का फ्लैगऑफ, बीडीओ ने नियुक्ति पत्र सौंपा
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : प्रखंड के चिरकी स्थित कल्याण गुरुकुल पीरटांड़ में बैच संख्या 37 इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षुओं का फ्लैगऑफ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने 22 प्रशिक्षुओं को दिल्ली स्थित शोभा कंपनी में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया, जिसके बाद प्रशिक्षुओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने प्रशिक्षुओं को संदेश दिया कि जीवन में जो भी कार्य करें उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करें। लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करते रहें, सफलता निश्चित ही मिलेगी। उनके प्रेरणादायक संबोधन से उपस्थित प्रशिक्षु काफी उत्साहित दिखे।
■ फ्लैगऑफ कार्यक्रम में उत्साह का माहौल
इस अवसर पर कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य राम शाह, प्रशिक्षक ट्रेनर अनुज ओरांव, ट्रेनर सुमन कुमार, एमई गौतम कुमार, कुक तुलसी दास, एमआईएस पारस कुमार सहित सभी प्रशिक्षु मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन से पूरे संस्थान में खुशी और गर्व का माहौल रहा।
■ चयनित प्रशिक्षुओं के नाम
दिल्ली के लिए चयनित प्रशिक्षुओं में —
बिरजूलाल पंडित, चंदन पंडित, दिनेश मुर्मू, गुरमित मांझी, जाबिर अंसारी, जोनसोल हेम्ब्रोम, कुंदन मांझी, तस्लीम अंसारी सहित अन्य प्रशिक्षु शामिल हैं।
