
लीज होल्ड एरिया में ही बीसीसीएल डंप करें ओवर बर्डन: डीसी
अवैध खनन के आवेदन पर उसी दिन दर्ज करेंं प्राथमिकी: एस एसपी
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को न्यू टाउन हॉल में हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोयला का अवैध खनन चिंता का विषय है। जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल एवं सीआईएस एफ को साथ मिलकर इसे रोकना है।
साथ ही कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स के लिए यहां की जनता के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण, सतत विकास, कार्य योजना तथा माइनिंग क्लोजर पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए काम करना है।
कोयले का अवैध परिवहन रोकने के लिए उपायुक्त ने कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी संख्या की सूची लेकर सभी के पास कोल डिपो या प्लाट है या नहीं, की जांच करने तथा अवैध कोयला लदा वाहन पकड़ते समय तिथि एवं समय का अनिवार्य रूप से उल्लेख करने का निर्देश टास्क फोर्स को दिया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीआईएस एफ या खनन पदाधिकारी से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदन पर उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बीसीसीएल को प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने भूमि अधिग्रहण के नियमों से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को अवगत कराया।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 58 कांड दर्ज किए हैं। जिसमें 68 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 890 टन कोयला तथा 7 हाइवा सहित 17 वाहन जब्त किए हैं। वहीं लघु खनिज से संबंधित अवैध खनन के 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 9 प्राथमिकी दर्ज हुई है। 33 वाहन जब्त किए हैं और लगभग 9.55 लाख रुपए का जुर्माना जेएमएमसी रूल 2004 के तहत वसूला गया है।
बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने बताया कि कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में सीआईएस एफ द्वारा ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जा रही है। सभी माइनिंग एरिया में अवैध मुहाने बंद कर उसकी डोजरिंग की गई है। अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर लगातार कार्रवाई जारी है। कोयला परिवहन में लगे सभी वाहनों में आरएफआईडी व व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम है एवं माइनिंग क्षेत्र के प्रवेश एवं निकास द्वार पर बूम बैरियर लगाए गए हैं।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सिटी एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सीआईएस एफ कमांडेंट प्रदीप विश्वकर्मा, आशुतोष चौबे, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।