























































लायंस क्लब ऑफ बलियापुर का पदस्थापना समारोह संपन्न

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लायंस क्लब ऑफ बलियापुर का 23 वॉ पदस्थापना समारोह गुरुवार की रात सरिया बैंक्विट हॉल में मनाया गया। लायंस क्लब 322ए के पूर्व जिलापाल राजीव लोचन ने क्लब के नए अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, सचिव शंकर रविदास समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों को शपथ दिलाकर उनके दायित्वों से अवगत कराया। वहीं पूर्व जिलापाल एलसी राठी ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें शपथ दिलाई। आगंतुकों ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की। वक्ताओं में क्लब के रीजन चेयरपर्सन प्रकाश ठक्कर एवं जोन चेयरपर्सन डॉ मुकेश कुमार राय ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। नए सदस्यों में दिलीप कुमार दत्ता, अनवर अली खान, मुस्ताक आलम, अरुण कुमार महतो, सपन कुमार महतो, तरुण रजक आदि शामिल हैं। सचिव का प्रतिवेदन गिरधारी अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी ने की। संचालन कल्याण कुमार भट्टाचार्य एवं चितरंजन महतो कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार महतो ने किया।



